TIMES OF BLUE CITY
पत्नी से अवैध संबंधों की आशंका में की थी चचेरे भाई की हत्या
आरोपी सहित मृतक का दोस्त गिरफ्तार
जोधपुर। जिले के लोहावट क्षेत्र में 29 मार्च को युवक की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए मृतक के चचेरे भाई व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पता लगा कि आरोपी ने पत्नी से अवैध संबंधों की आशंका में यह हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने हत्या के केस में गिरफ्तार किया है।
शनिवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि 29 मार्च को सारण नगर सामराउ निवासी रमेश उर्फ दुर्जन सिंह पुत्र अचलाराम जाट ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया था। तब उसे सीएचसी लोहावट से एमजीएच जोधपुर रैफर किया गया। जिसकी 1 अपे्रल को उपचार के बीच मौत हो गई। इस बारे में अभियुक्त प्रदीप उर्फ पूनाराम व डूंगरराम फरार हो गये। आरोपी प्रदीप उर्फ पूनाराम को सदेह था कि मृतक रमेश उर्फ दुर्जन सिंह का अवैध सम्बन्ध उसकी पत्नी के साथ है। जिस पर मृतक रमेश उर्फ दुर्जन सिंह के अवैध सम्बधो को लेकर पूर्व से रंजिश चल रही थी। जिस पर आरोपी प्रदीप उर्फ पूनाराम ने अपने चचेरे भाई रमेश उर्फ दुर्जन सिंह को मारने का प्लान बनाया तथा अपने प्लान मे मृतक रमेश उर्फ दुर्जन सिंह के दोस्त डूंगरराम को शामिल किया। रमशे के दोस्त आरोपी डूंगरराम से मृतक रमेा उर्फ दुर्जन सिंह को रात्रि में फ ोन करवाकर तथा उधारी के पैसे देने के बहाने से घर से दूर सुनसान जगह पर बुलाकर जान से मारने की नियत से मारपीट की तथा घायल अवस्था मे छोडक़र मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार लिया है। पूछताछ की जा रही है।