ईरान से 44 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान के शुक्रवार दोपहर तक जैसलमेर पहुंचने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हो गया है। जिला कलेक्टर नमित मेहता का कहना है कि फिलहाल इतनी ही जानकारी मिली है। अगले दो-तीन दिन में ईरान से भारतीय नागरिकों को जैसलमेर लाए जाने की योजना है। बताया जा रहा है कि आज आने वाले विमान में यात्रियों की संख्या काफी कम होने के कारण उन्हें मुंबई में ही रखा जाएगा।
भारत सरकार की ओर से कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक ईरान से अपने छह हजार नागरिकों को निकालने का विशेष अभियान आज से शुरू किया जा रहा है। इन नागरिकों के पहले जत्थे के 44 नागरिकों को लेकर एक विमान आज दोपहर जैसलमेर पहुंचना था। अब इस कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। इससे पहले केन्द्र सरकार ने इन नागरिकों को जैसलमेर लाए जाने की जानकारी दी थी।
जैसलमेर लाए जाने वाले इन सभी भारतीय नागरिकों को कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हुई है। कोरोना वायरस से जुड़े मामलों में तय प्रोटोकॉल के अनुसार इन सभी को जैसलमेर में भारतीय सेना की तरफ से विकसित किए गए विशेष आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन रखा जाना था।