गहलोत के गढ़ जोधपुर पहुंचे अमित शाह, CAA पर रैली आज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के जनजागरण अभियान में शिरकत करने शुक्रवार को राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनका स्वागत किया है. प्रदेश में एनआरसी (National Register of Citizens) और सीएए (Citizen Amendment Act) को लेकर कांग्रेस के शांति मार्च और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चौतरफा हमलों के बाद शाह की इस रैली को बीजेपी का जवाब बताया जा रहा है. शाह यहां प्रताप नगर स्थित आदर्श विद्या स्कूल में आमसभा को संबोधित करेंगे. इस आम सभा में पाक हिंदू विस्थापितों का जमावड़ा रहेगा. इस रैली में पार्टी एक लाख लोगों को जुटाने के दावे किए जा रहे हैं.

कार्यक्रम में पाक विस्थापितों की मौजूदगी

जानकारी के अनुसार तीन जनवरी को होने वाली इस रैली में पाक विस्थापितों के दर्द को जनता के बीच किया साझा किया जाएगा. पाक विस्थापितों की नागरिकता के समर्थन में प्रताप नगर के आदर्श विद्या मंदिर मैदान में जनजागरण सभा आयोजित होगी. इसमें एक लाख लोगों को जुटाने की तैयारी है. प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि ये जनजागरण रैली कांग्रेस द्वारा फैलाये जा रहे झूठ का पर्दाफाश करेगी.