सबसे महंगे टॉप पांच कपड़ों के ब्रांड्स में पांचवें स्थान पर शनेल है. इस ब्रांड का हेडक्वार्टर फ्रांस में मौजूद है. साल 1909 में इसकी शुरुआत हुई थी.
महंगे ब्रांड्स की इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पेरिस में मौजूद हेमीज़ का नाम भी आता है. इस ब्रांड की शुरुआत साल 1837 को हुई थी.
कपड़ों के सबसे महंगे ब्रांड्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर लुइस वुइत्तोन का नाम है. इस ब्रांड का हेडक्वार्टर फ्रांस में मौजूद है. जबकि इसकी शुरुआत साल 1854 में हुई थी.
महंगे ब्रांड्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर गूची का नाम आता है. 1921 में इसकी शुरुआत हुई थी. इसका हेडक्वार्टर इटली में मौजूद है.
दुनिया का सबसे महंगे कपड़ों का ब्रांड ऑस्कर डे ला रेंटा है. इस ब्रांड का हेडक्वार्टर अमेरिका में मौजूद है. जबकि पहली बार इस ब्रांड के पहचान साल 1964 में मिली थी. जब मशहूर वोग मैगजीन में पहली बार ये प्रदर्शित हुआ था.