इसमें अब कोई शक नहीं, कि महिलाएं पुरुषों से किसी भी मामले में पीछे हैं। फिर चाहे वह घर की चार दीवारी में गृहस्थी संभालना हो या फिर बाहरी दुनिया में कंधे से कंधा मिलाकर चलना। यहां तक कि विज्ञान का यह युग, अपनी सफलताओं के लिए नारी के बिन अधूरा है। लेकिन वही समाज का दुसरा रूप कुछ और ही कहते है कि नारी में लक्ष्मी का रूप होता है लेकिन समाज मे कुछ लोगो की ओच्छी मानसिकता से नारी को सिर्फ कामकाजी महिला के रूप में देखा जाता है कि जब तक कार्य करे तब तक ठीक बड़ी बीमारी होने पर उसे दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया जाता है।
ऐसा ही मामला कल देखने को मिला जिसमे समाजसेवी और
मानवता दिखाई और शहर से पचास किलोमीटर दूर भोपालगढ़ स्थित ग्राम देवातड़ा की मानसिक रोगी धनकी को गुरूवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में मनोरोग वार्ड में भर्ती करवाया और इलाज का पूरा जिम्मा लिया। रावणा राजपूत समाज के नरपतसिंह, अनिलसिंह बड़गुजर ने बताया कि हमे सूचना मिली कि देवातड़ा में एक अबला नारी जो पांच बच्चो की माँ जिसका ससुराल पीपाड़ के पास जसपाली है। ससुराल वालों ने इस अबला के साथ जो किया वो कोई दुश्मन के साथ भी नही करता ससुराल वालों ने इस अबला नारी धनकी जब तक दिमागी हालात सही थी तब तक अपने पास रखा और जैसे ही उसकी स्थिति बिगड़ी ला पटका पीहर और छोड़ दिया। इस की सूचना जैसे ही समाजसेवी बडगुज्जर को लगी उन्होंने बिना सोचे अपनी गाड़ी में देवातडा से मानसिक रोगी को एमडीएम हॉस्पिटल ले आये ओर डॉ. से जांच करवाई। डॉक्टर्स देखरेख में धनकी का गुरूवार से इलाज शुरू हो गया।
आर्थिक स्थिति कमजोर
देवातडा निवासी धनकी पत्नी पिन्टू मेघवाल मानसिक रोग का शिकार हो गई इस परिवार की आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण उसकी हालत दिनों दिन बदतर होती गई धनकी के परिवार वालों ने उनकी मानसिक बीमारी के लिए मदद इकट्ठा करने की कोशिश की लेकिन जब उनकी बीमारी बढ़ती गई तो वे निराश होते गए इस समस्या से निपटने में जब घरवाले असमर्थ हो गए तो उसे बेड़ियों से बांध दिया।
अपघात सेवा समिति व ऐक बुंद जिन्दगी की मानवता
मानसिक रोगी धनकी का मालूम चला तो इस समिति के सदस्य और रावणा राजपूत समाज के युवा नेता अनिलसिंह बड़गुजर की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए उसे अस्पताल लाये और उसका इलाज शुरू करवाया।
विधायक पंवार ने भी सुध
इस मामले की जैसे ही खबर शहर विधायक मनीषा पंवार को लगी उन्होंने बिना समय गवांए तुरंत अस्पताल पहुंची और मानसिक रोगी धनकी की सुध ली साथ ही चिकित्सको से इसकी बीमारी के बारे में जाना और कहा कि इस महिला की हरसंभव मदद करे और इसका इलाज तुरंत प्रभाव से शुरू करे और इलाज की प्रगति रिपोर्ट क्या रही मुझे बताये।
इस अवसर पर दुर्गा सिंह चोहान, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष मान सिंह पंवार, युवा अध्यक्ष अनिल सिंह बड़गुजर, दोलत सिंह साखला विजेन्द्र सिंह सोलंकी, वंदना साखला, आशा चौहान, गीता राजावत, सुमेर सिंह राठौड़, तालिब खान, विरेन्द्र पाल सिंह, दिलिप प्रजापत, करण सिंह राठौड़, पुर्व उप संरपच देवातडा नैनसिंह, लाल सिंह बुद्ध राज मेघवाल, पूर्व उप सरपंच लाल सिंह, सुमेर सिंह रावणा, विक्रम सिंह, भोमा राम भिचर, सरपंच अर्जुन प्रताप प्रजापत बड़ी संख्या समाजसेवी उपस्तिथ रहे।