दीक्षांत समारोह में हेम प्रभा को नर्सिंग की डिग्री 


जोधपुर। जोधपुर एम्स अस्पताल में शनिवार को हुए दीक्षांत समारोह मेें हेमप्रभा को नर्सिंग की डिग्री से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें राष्ट्रपति के आगमन पर उक्त दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर हेमप्रभा ने इसके लिए परिजनों और गुरूओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। 
एम्स में दीक्षांत समारोह में हेमप्रभा जानी पुत्री नैनाराम जानी को बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग की डिग्री प्रदान की गयी। हेम प्रभा ने बताया कि डिग्री पाने का मैंने जो सपना देखा वो सपना साकार हुआ और इसमें मेरा परिजनों व गुरुजनों ने समय-समय पर हौसला बढ़ाया।