अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेश महामंत्री चौहान को दी बधाई


जोधपुर। श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेश महामंत्री के जन्मदिवस के मौके पर एक बून्द जिंदगी के सदस्यों ने शुभकामनाये दी। युवा जिलाध्यक्ष व समाजसेवी अनिलसिंह बड़गुजर ने बताया की प्रदेश महामंत्री दुर्गा सिंह चौहान के 49 वे जन्मदिवस को लेकर एक बूंद जिंदगी फेस बुक पेज व युवा प्रकोष्ट की तरफ केक काटकर खुशी जाहिर की और इनके लंबे और दीर्घायु स्वस्थ जीवन की कामना की। चौहान ने हमेशा ही युवाओ का मनोबल बढ़ाया और उन्हें समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहते है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मानसिंह पँवार, गजे सिंह भाटी,  भरत सिंह, वीरेंद्र पाल सिंह, मनीष भाटी, जगमालसिंह, जगदीश सिंह चामू, अक्षय पुरोहित, तालिब खान, कमलेश राणा, संदीप सैन, दिलिप सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।